पीलीभीत: आईजी डा राकेश सिंह ने सुनगढ़ी थाने का किया औचक निरीक्षण, खामियों को सुधारने के निर्देश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली रेंज के आईजी डा राकेश सिंह आज जोन के पीलीभीत जिले के दौरे पर हैं। पीलीभीत पहुंचे आईजी रेंज डा राकेश सिंह को यहां सलामी गारद ने गार्ड आफ आनर दिया। एसपी समेत विभागीय अफसरों  ने आईजी का पीलीभीत पहुंचने पर अभिवादन किया। जिले के दौरे पर पहुंचे आईजी ने पुलिस लाइन में अफसरों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। यहां से आईजी डा राकेश सिंह शहर के सुनगढ़ी थाने के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां आईजी ने बैरक से लेकर हवालात और मेस का निरीक्षण किया। कुछ खामियां मिलने पर आईजी ने कमियों को तुंरत सुधारने के निर्देश दिए।

अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान आईजी ने लंबित विवेचनाओं को तुरंत निपटाने के निर्देश जारी किए। इससे पूर्व पुलिस लाइन सभागार में जिले की कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों के पेंच कसे। आईजी  ने कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्‍या का तत्‍काल समाधान किया जाये। उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से आम जनता के बीच अच्‍छा व्‍यवहार करने की नसीहत भी दी। इस मौके पर एसपी अतुल शर्मा समेत जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub