अब महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय आप इन कोरियन घरेलू उपायों को स्किन केयर रूटीन में करे शामिल

 | 

News Today Network-कोरियन ड्रामा के साथ-साथ ब्यूटी स्किन केयर रूटीन भी बेहद फेमस है। यहां की महिलाओं की त्वचा एकदम क्लियर होती है। इसका कारण इनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स हैं। वह अपने चेहरे पर केवल नेचुरल चीजों का ही उपयोग ही करती हैं। जिसके कारण उनका चेहरा हमेशा ग्लो करता है। क्या आप भी उनकी तरह बेदाग और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो ये कोरियन घरेलू उपाय अपनाएं। 

फेस मास्क आएगा काम

फेस मास्क से हमारे चेहरे पर मौजूद गंदगी हट जाती है। जिससे हमारा चेहरा एकदम साफ हो जाता है। कोरियन महिलाएं चावल के आटे का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हैं। यह कहा जा सकता है कि उनकी ग्लोइंग और क्लियर स्किन का राज यही है। ऐसे में आपको भी अपने स्किन केयर रूटीन में चावल के आटे से बने मास्क को शामिल करना चाहिए। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका। 

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 2 चम्मच एलोवेरा पल्प
  • ठंडा पानी

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक बाउल में 2 चम्मच पिसा हुआ चावल का आटा, 2 चम्मच एलोवेरा पल्प और थोड़ा सा ठंडा पानी डालें। 
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। 
  • इस पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें, जब तक यह सूख न जाए।
  • करीब आधे घंटे बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। 
  • इस मास्क के इस्तेमाल से आपका चेहरा साफ हो जाएगा। 
  • बेहतर परिणाम के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें। 

फेस मिस्ट का करें इस्तेमाल

कोरियन महिलाओं की खूबसूरती का राज चावल है। क्योंकि वह अपनी स्किन पर चावल से बनी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। 

आवश्यक सामग्री

  • चावल
  • स्प्रे बोतल

बनाने और लगाने का तरीका

  • चावल को उबालने के लिए रख दें। 
  • फिर इसे छानकर इसका पानी के लिए अलग कर दें। 
  • आप चाहें तो रातभर चावल को पानी में भिगोकर अगले दिन सुबह इसे छानकर रख सकती हैं। 
  • अब इस पानी को 2-3 दिन तक फरमेंट होने के लिए रख दें। 
  • इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल नहाने के बाद चेहरे पर करें या फिर सोने से पहले करें।
  • फेशियल रिंस

  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन एकदम साफ हो जाए तो आपको फेशियल रिंस को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पॉलीफेनोल्स 6 अलग-अलग पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं, जिसकी मदद से त्वचा संबंधी समस्याएं कम होने लगती हैं। 

    आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप पानी
  • ग्रीन टी
  • बनाने और लगाने का तरीका

  • किसी भी बर्तन में 1/4 कप पानी पानी डालें और इसमें ग्रीन टी डालकर इसे उबाल लें। 
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। 
  • लीजिए तैयार है आपका फेशियल रिंस।
  • इसका इस्तेमाल हर वॉश के बाद करें।
  • यह आपकी स्किन को डिटॉक्स के साथ-साथ ब्लेमिश और ब्रेकआउट की समस्या को भी कम करेगा।
  • दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। 
WhatsApp Group Join Now
News Hub