अब बदायूं के विकास को नए पंख लगाएंगे डीएम मनोज कुमार सिंह

बरेली बदायूं में पहले भी निभा चुके हैं प्रशासनिक जिम्‍मेदारी

 | 
manoj kumar

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। योगी सरकार ने मनोज कुमार को बदायूं जिले का डीएम बनाया है। आईएएस मनोज कुमार ने शासन में भी कई अहम जिम्‍मेदारियां निभायी हैं। प्रदेश के विभिन्‍न जिलों की कमान संभालने के बाद सरकार ने इन्‍हें उच्‍च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद की बड़ी जिम्‍मेदारी भी दी। इससे पहले मनोज कुमार सिंह बरेली में एडीएम फाइनेंस और बदायूं में सिटी मजिस्‍ट्रेट का पद संभाल चुके हैं। जिले से भली भांति परिचित आईएएस मनोज कुमार सिंह ने बदायूं जिले का चार्ज भी ले लिया है। योगी सरकार में ही कई अहम पदों पर जिम्‍मेदारियां निभा चुके मनोज कुमार अब बदायूं को विकास की राह पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अपने पूर्व के तैनाती स्‍थलों पर डीएम मनोज कुमार अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। तेजतर्रार और ईमानदार अफसर के रूप में पहचान रखने वाले मनोज कुमार ने अब बदायूं की कमान संभाली है। सरकार ने उन्‍हें महोबा जिले से बदायूं में तैनात किया है। कोरोना काल में भी आईएएस मनोज कुमार की बेहतर कार्यशैली खूब चर्चा में रही थी।

कोविड काल में मनोज कुमार को शासन की ओर से बरेली जिले का नोडल अफसर बनाकर भेजा गया था। जब पूरा जिला महामारी के दौर से गुजर रहा था तब मनोज कुमार सिंह नोडल अफसर की हैसियत से बरेली जिले में कोविड महामारी से बचाव के इंतजामों की समीक्षा में जुटे थे। महामारी के दौरान कम्‍यूनिटी किचन जैसी व्‍यवस्‍थाओं को भी आम जन को पूरा लाभ पहुंचाने की कोशिश की। इसके अलावा रैन बसेरों की व्‍यवस्‍थाओं को भी दुरूस्‍त कराया। 

WhatsApp Group Join Now