राम मन्दिर निर्माण में नेपाल निभाने जा रहा ये महत्‍वपूर्ण भूमिका, दोनों देशों के सांस्‍कृतिक संबंध होंगे मजबूत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राम मन्दिर निर्माण में अब नेपाल देश का प्राकृतिक योगदान भी रहेगा। अयोध्‍या के राममन्दिर में भगवान श्री राम की बाल स्‍वरूप प्रतिमा का निर्माण नेपाल में बहने वाली काली गण्‍डकी नदी में मिलने वाली शिला से बनायी जाएगी। इस अनूठी पहल से दोनों देशों के संबंध सांस्‍कृतिक और पारं‍परिक रूप से और मजबूत होंगे। नेपाल के गण्‍डकी प्रदेश की ओर से आज शुक्रवार को अयोध्‍या ले जानी वाली शिला को जनकपुरी के रामजानकी मन्दिर को हस्‍तांतरण किया जाएगा। यहां से 30 जनवरी को यह शिला अयोध्‍या के लिए रवाना की जाएगी।

नेपाल देश के गण्डकी प्रदेश के मुख्यमंत्री खगराज अधिकारी पोखरा के विंध्यवासिनी मंदिर में शिला को सौंपेंगे। कालीगण्डकी से 23 टन और 15 टन के दो शिलाऐं भेजी जाने वाली हैं। गण्डकी राज्य सरकार के आवश्यक प्रबंध के तहत देवशिला को जनकपुर लाने का कार्यक्रम है। जनकपुर से अयोध्या भेजने की व्यवस्था भी नेपाल ही करेगा।

राम मंदिर के गर्भगृह में नेपाल द्वारा भेजे गए शिला से भगवान श्रीराम के बाल रूप में प्रतिमा बनने जा रही है। राम मंदिर की मूल छवि नेपाल के देवशिला की होगी। जानकारों का मानना ​​है कि इससे कालीगण्डकी क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और भी मजबूत होंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub