बरेली के 10 हजार बंदरों पर तिरछी हुयी मेयर की नजर, जानिए, अब आगे क्‍या होगा...?

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में इन दिनों बंदरों का आतंक चरम पर है। शहर के तमाम इलाकों में बंदर अभी तक कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। इतना ही नहीं बरेली में बंदर ने पिता की गोद से एक मासूम को छीनकर फेंक दिया था जिससे मासूम की मौत हो गयी थी। अब बरेली के मेयर डा उमेश गौतम ने बरेली वालों को बंदरों को आतंक से छुटकारा दिलाने के प्रयास  तेज कर दिए हैं। मेयर ने बरेली से 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। समझा जा रहा है कि यह अनुमति मिलते ही बरेली से करीब 10 हजार बंदरों को पकड़कर सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में छोड़ दिया जायेगा।

मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।  बंदरों की वजह से लोगों के दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में यहां के महापौर उमेश गौतम ने यह कदम उठाया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub