लखनऊ: योगी सरकार की कै‍बिनेट बैठक में 22 अहम प्रस्‍तावों पर लगी मुहर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंत्रियों ने कई अहम प्रस्‍तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगायी। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में तकरीबन 22 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों की ब्रीफिंग कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोकभवन में दी। उन्होंने बताया कि यूपी में नयी शीरा नीति को मंजूरी दे दी गयी है।

साथ ही अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा का एक ही निदेशक होगा, इस आशय का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। सुरेश खन्ना ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के लिए ये आवश्यक कदम उठाया गया है। इसके आलावा ईज़ ऑफ दोंग बिज़नेस, गृह विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव भी पास किये गए हैं।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub