लखनऊ: दबंग युवकों ने बीच सड़क सिपाही को पीटा, वीडियो वायरल होने से हो रही किरकिरी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में दबंग युवकों ने देर रात एक पुलिसकर्मी की बीच रोड पर जमकर पिटायी कर दी। सरेराह पिटायी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है। घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की है। वीडियो में दबंगों द्वारा पीटे जा रहे हैं रहे पुलिसकर्मी का नाम श्रीकांत है।

पारा थाना प्रभारी ने बताया घटना बीती देर रात की है आरोपियों की पहचान कर ली गई गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। हलाकि श्रीकांत की पोस्टिंग बंथरा थाने में है, घटना स्थल दोनों थानो का बॉर्डर है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

वायरल विडियों में दिख रहे चार दबंग
वायरल वीडियो में चार युवक एक पुलिसकर्मी को रात के वक्त बीच सड़क पर दौडा-दौड़ा कर पीटते नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं सड़क पर गिरे पुलिस वाले के मोबाइल को भी एक युवक पटककर टुकड़े-टुकड़े करता दिखाई पड़ रहा है। पूरे मामले को मौके पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया और पारा थाना प्रभारी को भी सौंपा है।

बुधवार रात्रि गश्त पर निकले थे श्रीकांत
दीवान श्रीकांत बुधवार देर रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बाइक पर हल्ला मचाते घूम रहे चार युवकों को रोका और उन्हें ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद चारों युवक दीवान श्रीकांत से उलझ गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद चारों युवकों ने दीवान की बीच सड़क पिटाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub