लखनऊ: जी-20 सम्‍मेलन के सफल आयोजन को सीएम योगी ने दिए ये खास निर्देश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में जी 20 का सम्‍मेलन आयोजित किया जायेगा। यह आयोजन देश के चार बड़े शहरों में होंगे। बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी 20 के सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए अफसरों के साथ बैठक करके रणनीति पर चर्चा की। बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अति‍थि देवो भव की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्‍य बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। सीएम योगी ने आरगे कहा कि प्रदेश सरकार के हर आयोजन सये जुड़ी सामग्री और प्रत्‍येक पत्राचार पर जी20 का लोगो प्रकाशित किया जाए। सम्‍मेलन को लेकर जी 20 पार्क भी बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत को विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह वैश्विक आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है और इससे दुनिया को ब्रांड यूपीसे अवगत कराने का शानदार मौका मिलेगा। हमें इस वैश्विक आयोजन का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।योगी ने बताया कि जी20 समूह की भारत की एक साल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। 

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub