सुरक्षा उपकरण की छोड़ो बरेली के इस होटल का नक्‍शा तक नहीं मिला पास, बीडीए ने कर दिया सील

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। लखनऊ के लिवाना होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब बरेली में भी प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। होटलों में सुरक्षा उपकरणों की जांच के साथ साथ अन्‍य इंतजामों की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमों ने अभियान शुरू कर दिया है। बरेली विकास प्राधिकरण ने भी बरेली के सभी होटलो की जांच के आदेश दे दिए हैं। बीडीए की बड़ी कार्रवाई में आज मंगलवार को पाश इलाके में स्थित एक होटल को भी सील कर दिया गया। होटल में तमाम अनियमितताएं मिलीं थीं जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। 

बीडीए ने मंगलवार को डीडीपुरम में दोपहर को एक होटल सील कर दिया है। अन्य होटलों पर चेकिंग जारी है। बीडीए की टीम सुबह कार्यालय से निकली और पहले आवास विकास राजेंद्र नगर के होटलों को चेक किया। यहां के बाद डीडीपुरम में गंगाशील हॉस्पिटल के सामने एक होटल को चेक किया। इस होटल में अनियमितताएं मिलीं। मौके पर होटल प्रबधंन स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा पाए। फायर की एनओसी तो दूर उपकरण भी पूरे नहीं पाए गए। बीडीए की टीम ने दोपहर में ही इस होटल को सील कर दिया है। 

अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ने बताया कि शहर के सभी होटलों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें स्वीकृत नक्शा और फायर की एनओसी भी देखी जा रही है। अनियमितता मिलने पर होटल को सील करने के आदेश दे दिए है। बीडीए टीम शहर में होटलों की चेकिंग कर रही है। अब ये अभियान हर रोज चलेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub