जानिए, डायल 112 पुलिस ने क्यों लिखा जब ये समझदार हो सकते हैं तो आप क्यों नहीं, वीडियो देखकर समझ जाएंगे

वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें...

बाइक पर सवार ये कुत्ता क्या समझा रहा है, क्यों बरेली पुलिस ने ये ट्वीट किया है रीट्वीट, खबर में ट्वीट भी है  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का नया तरीका निकाला है। यूपी पुलिस डज्ञयल 112 और यातायात पुलिस ने मजेदार वीडियो ट्वीट करके आम लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है। डायल 112 पुलिस के ट्विटर हैंडिल से पोस्ट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जहा रहा है।

दरअसल रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह जागरूकता वीडियो डायल 112 पुलिस की ओर पोस्ट किया गया है। डायल 112 पुलिस के इस ट्वीट को बरेली पुलिस ने रीट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडिल पर साझा किया है।


वायरल वीडियो में एक डौग बाइक सवार के पीछे हेलमेट लगाकर बैठा है। सड़क पर जा रही एक बाइक पर एक डाग बड़े मजे से बाइक की पीछे वाली सीट पर सफर कर रहा है। सड़क सुरक्षा के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में संदेष दिया गया है कि सड़क पर निकलें तो हेलमेट लगाकर ही निकलें।

वीडियो के लिए यूपी डायल 112 पुलिस के ट्विटर पर लिखा गया है हेलमेट आपका सबसे अच्छा यात्रा साथी है साथी को साथ लेकर चलें। वहीं वीडियो के टेक्स्ट में लिखा गया है, जब ये समझदार हो सकते हैं तो आप क्यों नहीं। पोस्ट के अंत में लिखा है किसी भी इमरजेंसी में फोन उठाएं, 112 मिलाएं।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub