जानिए, बरेली में सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप ने क्‍यों दौड़ायी सड़क पर गाड़ी और किसे पकड़ लाए

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बुधवार को आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप हादसा कर भाग रहे कार सवार को दौड़ाकर पकड़वाया और उसे पुलिस को सौंप दिया। भाजपा सांसद अपने गांव कांधरपुर से क्षेत्र के भ्रमण पर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार एक कार ने सांसद की गाड़ी को ओवरटेक किया और स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। सांसद ने गाड़ी रुकवाकर स्कूटी सवार की मदद की और फिर ड्राइवर से कहकर हादसा करने वाली कार का पीछा शुरू करा दिया।

सांसद कश्यप ने आगे जाकर एक्सीडेंट करने वाली कार को रुकवा लिया। कार ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम प्रशांत कुमार और पता बिहारीपुर बरेली बताया। तब तक पुलिस भी मौके पर आ गई और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। सांसद कश्यप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub