बरेली में 20- 21 जनवरी को होगा आईएमए प्रीमियर लीग का आगाज

आईएमए भवन में ट्राफी व फ्लैग सेरेमनी का आयोजन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आईएमए प्रीमियर लीग सीजन- 4 का आगाज शनिवार से होगा। 21 व 22 जनवरी को आईएमए प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले शुक्रवार को आईएमए भवन में ट्राफी व फ्लैग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने प्रीमियर लीग के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। आईएमए भवन में प्रीमियर लीग के विजयी खिलाडि़यों को दी जाने वाली ट्राफियों का प्रदर्शन किया गया।

प्रीमियर लीग के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आईएमए अध्‍यक्ष डा विनोद पागरानी ने बताया कि गंगाशी हास्पिटल के क्रिकेट ग्राउण्‍ड पर आईएमए प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे। इस मैच में डाक्‍टर्स व हास्पिटल की टीमें मैच खेलेंगी। लीग में 16 टीमों के खिलाड़ी मैच खेलेंगे। सेमी फाइनल की टीमों के चयन के बाद फाइनल मैच 22 जनवरी को होगा। उन्‍होंने बताया कि आईपीएल की तरह ही आईएमए प्रीमियर लीग का आयोजन बरेली में किया जा रहा है।

डाक्‍टर्स को खेलों से जोड़ने के लिए ये आईएमए की पहल है। उन्‍होंने बताया कि विजयी खिलाडि़यों को ट्राफी के साथ नकद नकद पुरस्‍कार भी दिए जाएंगे। वहीं शहर के दिवंगत डाक्‍टर आदित्‍य माहेश्‍वरी की याद में भी एक ट्राफी विजयी टीम को सौंपी जाएगी। प्रीमियर लीग के ट्राफी व फ्लैग सेरेमनी के मौके पर डा रवीश अग्रवाल, डा सचिन अग्रवाल, डा गौरव गर्ग, डा निशांत गुप्‍ता, डा राजीव गोयल, डा वीवी सिंह, डा आरके सिंह समेत आईएमए के सदस्‍य तमाम डाक्‍टर्स मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub