बरेली में भारी बारिश जारी, कक्षा आठ तक के स्कूल कल तक के लिए बंद

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क / यूपी के बरेली में तीन दिन से जारी भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और बारिश जारी रहने का अलर्ट दिया है। इसे देखते हुए बरेली में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की कल 10 अक्टूबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

बरेली में भारी बारिश जारी, कक्षा आठ तक के स्कूल कल तक के लिए बंद

बारिश की वजह से बरेली में जनजीवन पर खास असर देखने को मिल रहा है। निचले इलाके में पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं। पॉश कालोनियों के साथ स्कूलों में भी पानी भर गया है। इसकी वजह से स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बरेली प्रशासन ने कल तक कक्षा एक से आठ तक सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी करा दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने 10 अक्टूबर तक अवकाश के आदेश का कड़ाई से पालने करने को कहा है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub