न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यूपी में यहां मिलेगा गोवा जैसा फील, बोटिंग, बीच, टाइगर एडवेंचर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे हैं तो इस बार हाथी, बाघ और कई अन्य जानवरों से भरा जंगल आपकी पसंदीदा जगह बन सकते हैं। पीलीभीत का टाइगर रिजर्व और बहराइच की कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी न्यू ईयर पर आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। चलिए, हम आपको दोनों जंगलों की सैर कराते हुए बताएंगे कि कहां क्या तैयारियां हैं।

सबसे पहले बात पीलीभीत टाइगर रिजर्व की
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सबसे बड़ा आकर्षण है चूका बीच। इस बीच पर हिलोरे मारती लहरों को देख गोवा जैसा फील आएगा। बाघों की गुर्राहट, हाथियों की चिंघाड़ के साथ यह जगह न्यू ईयर के लिए सबसे बेहतर होगी। प्रशासन ने भी पर्यटकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है।

c2

चूका बीच पर पर्यटकों के लिए जंगल सफारी, बोटिंग से लेकर स्टे तक की व्यवस्था है। पिकनिक स्पॉट पर बैम्बू हट, ट्री-हट और थारू हट बनाई गई है। यह डैम के किनारे बनाई है। चूका बीच से कुछ ही दूरी पर नहर का जंक्शन कहे जाने वाले वाईपरकेशन का नजारा भी बेहद खास है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए वन विभाग गाड़ियां उपलब्ध कराता है। घूमने से लेकर रुकने तक के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है।

  • जंगल सफारी के लिए गाड़ियों का किराया- 4100 रुपए
  • बैम्बू हट, ट्री हट और थारू हट का किराया-7080 रुपए (इसमें 2 लोग 22 घंटे के लिए रुक सकते हैं)
  • शारदा सागर डैम में बोटिंग का किराया- 650+28%GST प्रति व्यक्ति
  • भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 जबकि विदेशी पर्यटक के लिए 600 रुपए है।
  • मोटर बोट का आनंद लेने के लिए 45 मिनट का समय है।
  • छोटे कैमरे का शुल्क 500 और प्रोफेशनल का 5000 रुपए है।
  • सुबह साढ़े छह से दस बजे और दोपहर में दो बजे से सूर्यास्त तक जंगल सफारी कर सकते हैं।
  • टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 75 के करीब है।

ऐसे पहुंचे चूका बीच

  • पर्यटकों को जंगल में घुमाने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन ने दो रूट निर्धारित किए हैं।
  • इन दो रूटों से चार रूट बनाए गए हैं।
  • पीलीभीत से जाने वाले पर्यटक महोफ के गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे।
  • जंगल के अंदर भीमताल, उत्तराखंड की सीमा पर नहर मार्ग होते हुए चूका बीच पहुंचेंगे।
  • दूसरा रूट मुस्तफाबाद से है।
  • यहां से जंगल सफारी के चिह्नित मार्ग जिसमें बाइफरकेशन, साइफन, सप्तसरोवर व अन्य का भ्रमण कराकर उसी रास्ते से वापस मुस्तफाबाद लाया जाएगा।

कतर्निया घाट भी तैयार

नए साल का जश्न मनाने के लिए कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी पर्यटकों के लिए तैयार है। जानवरों से भरा होने की वजह से यहां देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। कतर्नियाघाट में स्थित पर्यटकों के रात में रुकने के लिए थारू हट, विश्राम भवन, लेपर्ड कैंप, टाइगर कैंप की सुविधा है। इसके अलावा आपको जंगल में रात में नहीं रूकना है तो आसपास व दूरदराज के पर्यटकों के लिए दिन ही दिन घूमने व जश्न मनाने लिए जगह खाली है। पर्यटक कतर्निया सेंचुरी में नए साल का जश्न अपने दोस्तों, परिवारों के बीच मना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub