डाग मैरिज: टामी दूल्‍हा और जैली बनी दुल्‍हन, निकली कुत्‍तों की बारात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अलीगढ़ में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी। दोनों  ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को अंगीकार किया। घराती और बारातियों ने जमकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया और देशी घी की दावत खाई। पूरे जनपद में इस अनोखी शादी की चर्चा बनी हुई है।

अलीगढ़ का वर और अतरौली की वधू

अलीगढ़ में सुखारवी गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का आठ माह का एक पालतू डॉगी टॉमी है, जिसका रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर ओई के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की सात माह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ। डॉ रामप्रकाश सिंह अपनी जैली के लिए टॉमी को देखने सुखरावली आए और दोनों की शादी तय कर दी। टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को निर्धारित हुई।

टॉमी का हुआ तिलक समारोह

मकर संक्रांति पर शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, आज जैली की ओर से टीकरी रायपुर ओई के वधू पक्ष सुखरावली पहुंचे। सुबह पहले हवन कराया गया। फिर टॉमी का तिलक कराया। जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया। उसके बाद टॉमी और जैली के शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। 

टॉमी बना दूल्हा और जैली बनी दुल्हन, चढ़ी बारात

दोपहर में टॉमी को फूल माला पहनाकर दूल्हा बनाया गया। ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात चढ़ी। दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था, पीछे बारात में महिला, पुरूष और बच्चों ने जमकर डांस किया। बारात चढ़कर शादी स्थल पर पहुंची।

टॉमी और जैली ने लिए सात फेरे

बारात चढ़ने के बाद टॉमी और जैली के गले में फूलमाला पहनाकर, वर-वधू पक्षों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। जिसके बाद दोनों को देशी घी से बने व्यंजन परोसे गए और दोनों ने बड़े स्वाद से भोजन किया। मंत्रोच्चारण के साथ टॉमी और जैली की शादी की रस्त कराईं। वर-वधू बने दोनों डॉगी ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को अंगीकार किया। महिलाओं ने बधाईयां गाईं। जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई। जैली के पक्ष के लोगों की आंखें नम हो गईं।

देशी घी की हुई दावत
घराती और बारातियों के लिए हलवाई आस मोहम्मद ने देशी घी में पूड़ी, आलू की सब्जी, काशीफल की सब्जी, हलवा और रायता बनाया। शादी में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। गांव के श्वानों को भी अलग से देशी घी में बनी दावत खिलाई गई।

WhatsApp Group Join Now
News Hub