टी 20 सीजन में बल्‍लेबाज बने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, जानिए, कहां खेला क्रिकेट 

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने बल्लेबाजी में हाथ अजमाया। उन्होंने पहली गेंद को स्ट्रेट खेला। इसके बाद मुस्कुराते हुए बल्ला दूसरे को थमा दिया। वह यहां राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

कार्यक्रम में पहुंचे योगी ने कहा, "PM मोदी ने समाज के हर वर्ग तक योजनाएं पहुंचाई हैं। विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द प्रधानमंत्री ने दिया। नौकरियों में उनके कोटे को बढ़ाया गया।" योगी ने इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर दीपा मलिक को धन्यवाद दिया।

सीएम ने कहा कि दीपा मलिक लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी हैं। वो पहली पैरालंपिक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पदक जीता। अगले 7 दिनों तक इकाना में बहुत रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। UP में वर्तमान में 10 लाख दिव्यांगों को 12 हजार सालाना पेंशन हम दे रहे हैं। उनके लिए कृत्रिम अंग भी दिए जाते है। 

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती मनाई जा रही है। इकाना स्टेडियम पहुंचने से पहले योगी ने सुबह 8:30 बजे पांच कालीदास स्थित आवास से सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत को खंडित करना चाहते थे। सरदार पटेल ने 563 रियासतों को एक करके एक देश बनाया।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub