बरेली: सरकारी स्‍कूल में मदरसे वाली प्रार्थना पर हिन्‍दू संगठनों का हंगामा, दो पर मामला दर्ज

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले के एक सरकारी स्‍कूल में मदरसे वाली प्रार्थना नात कराए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्‍दूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया। सरकारी स्‍कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र पर विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद बीएसए विनय कुमार सिंह ने एक शिक्षक को सस्‍पेण्‍ड करते हुए शिक्षामित्र के खिलाफ जांच बैठा दी है।

मामला बरेली जिले के फरीदपुर के एक सरकारी स्‍कूल का बताया जा रहा है। यहां स्थित एक उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मेरे अल्‍लाह , मेरे अल्‍लाह नाम से प्रार्थना कराए जाने की शिकायत की गयी है। आरोप लगाया गया है कि सरकारी स्‍कूल में मदरसे वाली प्रार्थना करायी गयी है। प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्‍दू संगठन ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है। स्‍कूल के प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र वजरूद्दीन पर धार्मिक भावनाओं को आहत कर मतांतरण का आरोप लगाया गया है।

विहिप के नेता सोमपाल राठौर की शिकायत पर शिक्षामित्र और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीएसए ने प्रधानाचार्य से प्रकरण को लेकर जवाब तलब किया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub