बरेली: शहर के भीतर सवारी नहीं ले जा पाने से परेशान आटो चालकों ने सौंपा ज्ञापन, कुतुबखाना तक जाने की परमीशन की मांगी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर के बीचोंबीच बड़े बाजार में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण के कारण हो रही असुविधा को देखते हुए चौपला पुलिस से कुतुबखाना तक ई रिक्‍शा और आटो टैम्‍पो चलाने की मांग उठी है। गौरतलब है कि पुल निर्माण के शुरू होने के बाद से ही ई रिक्‍शा और आटो चालकों की आजीविका पर भी बड़ा संकट छाया हुआ है। जिसके बाद अब आटो रिक्‍शा एसोसिएशन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यह मांग उठायी है।

पदाधिकारियों  ने बताया, अब वर्तमान समय में हमें चौपुला से कुतुबखाना टैम्पो ले जाने के लिए अचानक रोक दिया जाता है। टैम्पों में बैठी सवारी हमसे झगड़ा करती है, जिससे सवारी व हम लोगों को काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सवारी किराया भी नहीं देती है। उनको चौपुला  से कुतुबखाना तक ऑटो ले जाने की परमिशन दी जाए। जिस पर अंकुश लगाया जाये। इस दौरान अमित गिहार, राजकुमार गिहार, मोनू, गुड्डू, विनोद, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub