बरेली: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़कर छात्रों ने किया प्रदर्शन, गमले भी तोड़ डाले

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुरूवार को जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी पहुंचे बीए प्रथम वर्ष के छात्र फर्स्‍ट सेमेस्‍टर के अंक ना आने से नाराज थे। गुस्‍साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करते हुए नारेबाजी की और उनकी समस्‍याओं का निस्‍तारण करने की मांग की। छात्र विद्यार्थी परिषद के नेतृत्‍व में यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।

सूचना पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाराज छात्र नहीं माने। गुस्‍साए छात्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने पहुंचे यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्रों का कहना है कि अधिकतर छात्रों के अंक नहीं आए हैं। बता दें कि एक दिन पूर्व ही रिजल्‍ट जारी किया गया है। जिसके बाद आज छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए समस्‍या निस्‍तारण की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub