बरेली: घूमने निकला सिद्धि विनायक का छात्र लापता, कमरे पर छोड़ गया था मोबाइल, फिर नहीं लौटा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली से 19 साल का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता है। चार दिन से छात्र का कोई पता नहीं चला है। छात्र के परिजन पुलिस के चक्कर काट रहे है। जहां परिजन लगातार छात्र के बरामद किए जान की मांग पुलिस कर रहे हैं। भोजीपुरा पुलिस ने कई स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे देखे, लेकिन वहां भी छात्र की ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।

बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के तारापुर के रहने वाले सुमित प्रजापति (19 साल) पुत्र शेर सिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा है। पिता किसान हैं, वहीं, सुमित के परिवार में पांच बहन हैं। सुमित बरेली में सिद्धि विनायक कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। 4 दिसंबर को नैनीताल रोड पर भोजीपुरा के पास से अपने कमरे पर मोबाइल रखकर घूमने निकला था। उसके बाद छात्र का कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों को जब पता चला तो परिजन भी मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। छात्र का कोई पता नहीं चला। बरेली पुलिस छात्र की गुमशुदगी दर्ज करते हुए पता लगाने के प्रयास में जुटी है। छात्र के भाई रोहित प्रजापति ने बताया कि पुलिस से भाई की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

लेकिन अभी तक सुमित का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस की जांच में आया है कि छात्र 4 दिसंबर की दोपहर तक कॉलेज में था। उसके बाद छात्र पास में अपने कमरे पर गया। उसके बाद छात्र का मोबाइल कमरे पर है, जबकि छात्र का कोई पता नहीं चल सकता। इंस्पेक्टर भोजीपुरा आरके सिंह ने बताया कि छात्र की तलाश में पुलिस लगी है।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub