बरेली: मैच में सचिव एकादश ने जीती डीजी इंफ़्रा क्रिकेट ट्रॉफी, फरहान बने मैन ऑफ द मैच

एसआरएमएस ग्राउंड पर आयोजित हुआ डीजी इंफ़्रा क्रिकेट ट्रॉफी मैच, चैयरमैन धर्मेंद्र गुप्ता ने की खेलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एसआरएमएस कॉलेज के विशाल क्रिकेट मैदान पर  प्रथम डी जी इंफ्रा क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन हुआ। बीसीए प्रेसिडेंट एकादश और सचिव एकादश के मध्य 20 -20ओवर का मैच खेला गया। क्रिकेट जैसा रोमांचों से  भरा खेल है ऐसा ही रोमांच भरा खेल यहाँ क्रिकेट ग्राउंड पर  देखने को मिला औऱ  विजेता का फैसला आखरी ओवर में हुआ।

Match

खेल सचिव  एकादश के कप्तान अनंत भटनागर नें टॉस जीतकर  पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सचिव एकादश के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग करते हुए प्रेसिडेंट एकादश को 18.4 ओवरों में मात्र 91 रन पर आउट कर दिया। 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिव एकादश ने  सधी हुई बैटिंग करते हुए आखरी ओवर में 7 विकेट गंवाकर  लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। प्रेसिडेंट एकादश के आनंद यादव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए वही शुभ अग्रवाल ने 13 रन देकर  4 विकेट चटकाते हुए  बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।. मैच में मैन ऑफ द मैच फरहान सकलानी, बेस्ट बॉलर शुभ अग्रवाल  एवं बेस्ट  बेटसमेन अनंत वीर को घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि चेयरमैन डीजी इंफ्रा ग्रुप ,धर्मेंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया।

पुरस्कार  वितरण समारोह में बी सी ए सचिव सीताराम सक्सेना , आयोजक सचिव पंकज सिन्हा, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ आशीष गुप्ता, ,विधान टंडन, देवेश गंगवार,अतुल मिश्रा,कमल कांत, बेलवाल,डॉ पवन उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि, धर्मेंद्र गुप्ता ने खेलों  के लिए  आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा भी की।

WhatsApp Group Join Now
News Hub