बरेली भगवामय: मंच पर पहुंचे सीएम योगी, जिन्‍दाबाद के नारों से गूंजा पूरा मैदान

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में सीएम योगी को सुनने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग बरेली कालेज ग्राउण्‍ड पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ शाम साढ़े चार बजे मंच पर पहुंचे तो भारी भीड़ से खचाखच भरा मैदान योगी जिन्‍दाबाद के नारों से गूंज उठा। सीएम योगी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। योगी यहां प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने सीएम योगी का स्‍वागत किया। सीएम के संबोधन से  पहले सांसद धर्मेन्‍द कश्‍यप व अन्‍य नेताओं ने समारोह को संबोधित किया।

मंच पर वित्त मंत्री यूपी सुरेश खन्ना, सांसद बरेली संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यपवन मंत्री डा अरूण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल विधायक कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्या, प्रो.श्याम बिहारी लाल मेयर डा उमेश गौतम, क्षेत्रीयअध्‍यक्ष रजनीकांत माहेश्‍वरी, भाजपा महानगर अध्‍यक्षडा केएम अरोड़ा, बहेड़ी जिलाध्‍यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्‍यक्ष वीरसिंह पाल, जयपाल सिंह व्‍यस्‍त, कुंवर महाराज सिंह समेत भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मौजूद हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub