बरेली: कांवड़ियों की सुरक्षा में RAF के साथ सड़क पर उतरे एसपी सिटी (VIDEO), आपात स्थिति में इस हेल्पलाइन नम्बर पर करें काल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन माह में आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बरेली पुलिस ने कड़े प्रबंध कर लिए हैं । कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने आज शनिवार को सुभाष नगर थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की और इस दौरान गुजर रहे कावड़िए जत्थों से भी एसपी सिटी ने बात की। पुलिस की ओर से कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7983560365 भी जारी कर दिया गया है।

 किसी भी आपात स्थिति में या असुरक्षा महसूस करने पर कांवड़िए इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलते ही तत्काल पुलिस की क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एसपी सिटी रविंद्र कुमार के साथ पैदल पेट्रोलिंग में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवान और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub