बरेली गणतंत्र दिवस: कमिश्‍नर ने किया ध्‍वजारोहण, डीएम ने दिलायी कर्तव्‍यनिष्‍ठा की शपथ, विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आज देश प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। देशभक्ति के रंग में रंगे नन्‍हें मुन्‍हें बच्‍चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। सरकारी गैर सरकारी संस्‍थानों, स्‍कूल कालेजों सरकारी दफ्तरों में निर्धारित समय पर ध्‍वजारोहण किया गया। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल ने राजकीय समारोह में ध्‍वजारोहण करके परेड की सलामी ली। वहीं बरेली में कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार ने कमिश्‍नरी मुख्‍यालय पर ध्‍वजारोण किया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्‍ट्रेट में ध्‍वजारोहण करके कर्मचारियों को कर्तव्‍य निष्‍ठा और देशभक्ति की शपथ दिलायी।

्

पुलिसलाइन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड की सलामी ली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय पर नरमू के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष बसन्‍त चतुर्वेदी और मंडल कामरान अहमद ने ध्‍वजारोहण किया। इस मौके पर नरमू के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में रेल कारखाना के मंडल मंत्री रामकिशोर,मंडल अध्यक्ष परवेज़ अहमद, सयुंक्त मंडल मंत्री रईस अहमद,रोहित सिंह, जगवीर सिंह यादव,हरीश भारती,महीप कश्यप,आराम सिंह,आर के पांडेय,एस एस चौहान,पी के दुवे,ताज उद्दीन,विपरेन्द्र ठाकुर,जयप्रकाश,शीतल,पिंकी सिंह, मो.यूनुस,इंदर सक्सेना,जितेंद्र कुमार,पी सी कपूर,धर्मपाल ,ओमकार राजपूत, भुपेन्द्र शर्मा,नुतन प्रकाश,कुलदीप आर्या एवं नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub