बरेली: विवादित पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कही ये बड़ी बात

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत सरकार की ओर से विवादित संगठन पीएफआई को प्रतिबंधित करने के फैसले को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार का पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला काबिलेतारीफ है। क्योंकि इस्लाम में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है। पीएफआई जैसे कंट्टरपंथी संगठनों ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है।

जिसकी वजह से मुसलमानों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। भारत सरकार को यह कदम पहले ही उठाना चाहिए था, क्योंकि इस कट्टरपंथी संगठन ने भारत के हजारों नौजवानों के भविष्य को अंधकार में ढकेला है। आगे उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस संगठन जैसे कट्टरपंथी संगठनों को बैन करके की भारत सरकार से मांग की थी। यह सर जमीन सूफियों की है सूफ़ी विचार धारा प्यार मौहब्बत को बढ़ावा देती है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub