Bareilly: जानिए, बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा ने क्यों कहा कि- “अगले जन्म मोहे महिला ही बनाना”

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के बिथरी चैनपुर विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा की मंशा है कि अगले जन्म उन्हें भी महिला जन्म मिले। यह लाइन बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र ने कही है, मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित महिला तिरंगा यात्रा के समापन के अवसर का। रविवार को बरेली में न्यूज टुडे नेटवर्क और एक उम्मीद के द्वारा महिला तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। तिरंगा यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित कार्यकम को बिथरी विधायक ने संबोधित किया।

बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि महिला शक्ति समाज और घर को बनाती है इसलिये महिला शक्ति महान है। बिना महिला के कोई भी पुरुष परिवार को नही चला सकता। उन्होंने कहा कि महिला जननी है इसलिए हमारे समाज मे देवी शक्ति को पूजा जाता है। आगे उन्होंने कहा की, पूरी दुनिया महिलाओं की शक्ति का लोहा मानती मानती है ! महिला जननी है और जननी शक्ति बनना इतना आसान नहीं है कहा जाता है माता पढ़ी लिखी हो तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। कहा की महिलाओं के बारे में गलत अवधारणा बना रखी है महिलाओं की बराबरी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है ! महिला अकेले परिवार को चला सकती है ! वे बोले की अगले जन्म मोहे महिला ही बनाना ! आजादी की लड़ाई में शहीदों को याद करते हुए कहा की आजादी की लड़ाई में लाखों लोग मारे गए, उन सभी शहीदों को मैं नमन करता हूं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub