बरेली: रामगंगा नदी  की जमीनों के कब्‍जे को लेकर दो गुटों में गैंगवार, तीन की मौत की खबर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली से खून खराबे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली में रामगंगा नदी की जमीनों पर कब्‍जे को लेकर चली आ रहीं रजिश में चर्चित सपा नेता और एक सिख गुटों के बीच कुछ देर पहले खूनी संघर्ष की खबर है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से अंधाधुंध गोलियां चली हैं और जमकर तलबारबाजी भी हुई है। संघर्ष में सपा नेता के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत होने और कई अन्‍य के घायल होने की सूचना है।

घटना थाना फरीदपुर इलाके में रामगंगा की कटरी में बसे गो‍मिदपुर गांव के पास बताई जा रही हैं। कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है। गोमिदपुर गांव में रामगंगा में आई बाढ़ में पूरी तरह बह गया था। उसके बाद यहां के आसपास कटरी की जमीनों पर कब्‍जे को लेकर बर्चस्‍व की लड़ाई चलती देखी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub