बरेली: नगर निगम की टीम से भिड़े अतिक्रमणकारी, हाथापायी की नौबत पर खदेड़ा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नगर निगम की टीम से शनिवार को व्‍यापारी भिड़ गए। जमकर हाटटाक के बाद नौबत हाथापायी तक पहुंच गयी। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव किया और मामले को रफा दफा कराया। सीएम योगी के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के बाद से ही नगर निगम लगातार विभिन्‍न स्‍थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। शनिवार को निगम की टीम बरेली शहर के मालियों की पुलिया पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया।

देखते ही देखते मौके पर इलाके के स्‍थानीय व्‍यापारी बड़ी संख्‍या में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। निगम के अफसरों ने व्‍यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे और उग्र हो गए और निगम कर्मचारियों के साथ हाथापायी तक पर उतारू हो गये।

जिसके बाद टीम ने सैटेलाइट पर अतिक्रमण कारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। टीम ने सैटेलाइट से भी अतिक्रमण को हटाया उसके बाद टीम अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने पहुच गई। जैसे ही टीम सेटेलाइट रोड पर राधा माधव कार बाजार पर अवैध पार्किंग हटाने पहुचीं। मालिक ने इसका विरोध शुरू कर दिया। टीम और कार बाजार मालिक के बीच काफी हॉट-टाक हुई।

WhatsApp Group Join Now
News Hub