बरेली: प्रेम प्रसंग के चलते हुयी रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत नाजुक

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में रंजिशन एक युवक को गोली मार दी गयी। युवक ही हालत नाजुक बनी हुयी है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के बि‍बियापुर चौधरी निवासी 25 वर्षीय विकास को पड़ोस के ही गांव के युवक सुरजीत ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवक का जिला अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है।

विकास के पिता ने बताया कि वह शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से सीबीगंज की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में पड़ोस के गांव के रहने वाले सुरजीत और रोहित ने रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसे गोली मार दी गोली। गोली लगने से विकास बेहोश हो गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर युवक ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए।

पुलिस को बताया कि पहले एक साल पहले पड़ोस गांव के रहने वाले मदन लाल पत्नी को वह भगाकर ले गया था। रक्षाबंधन पर दोनों में अनवन हो गई और किरण अपने घर चली गई। इसको लेकर रोहित और सुरजीत रंजिश मानने लगे और युवक को अकेला देख गोली मारकर भाग गए। पुलिस ने मामला प्रेस-प्रसंग का बताकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub