बरेली: आला हजरत के उर्स के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने की मांग

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने आगामी उर्स-ए-आला हजरत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत मनाये जाने को लेकर बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है। इस मौके पर आरएसी के पदाधिकारियों ने बताया उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि तमाम राज्यों से जायरीन उर्स में शरीक होने आएंगे। 

इसके मद्देनजर विभिन्न शहरों से बरेली के लिए विशेष ट्रेनें चलवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। जायरीन की आसानी के लिए बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर स्टेशन सहित इस्लामिया मैदान, मथुरापुर और दरगाह आला हजरत के पास विशेष टिकट खिड़कियां खुलवाई जाएं। इस मामले में डीआरएम मुरादाबाद को संबोधित ज्ञापन बरेली जंक्शन अधीक्षक को सौंपा गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub