बरेली: ब्रजलाल बास्‍केट बाल टूर्नामेंट में डीपीएस व राधामाधव ने किया ट्राफी पर कब्‍जा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आयोजित बास्‍केट बाल टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग में डीपीएस और महिला संवर्ग में राधा माधव स्‍कूल छात्रों ने प्रतिद्वंदी बिशप कानरेड स्‍कूल को हराकर ट्राफी पर कब्‍जा जमाया। 16वां ब्रजलाल मैमोरियल बास्‍केट बाल टूर्नामेंट गुरूवार को खण्‍डेलवाल कालेज में आयोजित किया गया। कड़े मुकाबले के बीच पुरूष वर्ग में डीपीएस स्‍कूल के छात्रों ने कड़े मुकाबले के बीच विशप कानरेड को हराकर ट्राफी पर कब्‍जा कर लिया। वहीं महिला संवर्ग में राधा माधव स्‍कूल ने बिशप कानरेड को हराकर 18/4 से ट्राफी जीती।

विजेता खिलाडि़यों को मुख्‍य अतिथि एडीएम सिटी आरडी पाण्‍डेय ने पुरस्‍कृत किया। इस मौके पर मुख्‍य अतिथि ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती। लेकिन खेल भावना को जीवित रखना बेहद जरूरी होता है। टीम के उत्साह वर्धन को संस्था की ओर से चेयरमैन गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डा.विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डा. अमरेश कुमार, प्राचार्य डा. आर.के.सिंह सहित डा. मनीश शर्मा एवं डा. स्वतंत्र कुमार उपस्थित रहे। संचालन र्स्पोट्स अधिकारी अजय तिवारी ने किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में डिस्ट्रिक बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी चंदा मियां, डेविड, मो कमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Group Join Now
News Hub