बरेली: फर्जी बीडीए अफसर बनकर ऐंठता रूपए, पब्लिक ने पकड़कर कर डाला ये काम

नागरिकों पर धौंस जमाकर कर रहा था अवैध उगाही, काफी समय से मिल रही थी अवैध वसूली की शिकायतें

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में फर्जी बीडीए अफसर बनकर उगाही करने वाले एक जालसाज को भीड़ ने पकड़कर धुन डाला। शहर महानगर की आशुतोष सिटी कालोनी में बुधवार को तब बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब पब्लिक ने एक युवक को पकड़कर सबक सिखा डाला। दरअसल पकड़ा गया युवक बीडीए अफसर बनकर जनता से अवैध करता था। आज युवक की हकीकत पता चलने पर वहां मौजूद पब्लिक आपा खो बैठी और युवक को पकड़कर इज्जतनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंजाम जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया जालसाज काफी समय से इलाके में लोगों को बीडीए के नाम पर परेशान कर रहा था। वह खुद को बीडीए अफसर बताकर कार्रवाई की धमकी देता था और पैसे मांगता था। लगातार शिकायतें सामने आने के बाद आज उसे दबोच लिया गया। हिंजाम नेताओं ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub