बरेली: 29 नवंबर को होगा रूहेलखंड विश्‍वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, तैयारियां शुरू

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को होगा। राजभवन से इसकी संस्तुति हो गई है। विश्वविद्यालय में इसका पत्र भी पहुंच गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागाध्यक्षों से छात्रों की संख्या व अंक की जानकारी मांगी है। 

महाविद्यालयों से भी इसकी जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद टॉपर्स की सूची जारी की जाएगी और उसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी। टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के अलावा अन्य अतिथि कौन शामिल होंगे, इसकी भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub