बरेली: सुशासन सप्‍ताह के अन्‍तर्गत अफसरों संग सीडीओ ने की बैठक,योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने पर जोर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की योगी सरकार की अगुवाई में मनाए जा रहे सुशासन सप्‍ताह के अन्‍तर्गत शुक्रवार को विकास भवन बरेली में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशासन गांव की ओर विषय पर विस्‍तृत चर्चा हुयी। बरेली के सीडीओ जगप्रवेश की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में सीएमओ बलवीर सिंह, ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट, एसडीएम डीपीआरओ समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने पर विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि समय समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी पब्लिक को देने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। सीडीओ जगप्रवेश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से आम जन के कल्‍याण के लिए तमाम योजनाएं चलायी जा रही है। फिर भी जानकारी के अभाव के चलते तमाम लोगों को आज भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सीडीओ ने कहा कि आमजनों की शिकायतों का निस्‍तारण करने पर भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी को विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। सीडीओ ने शिकायतों के निस्‍तारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि आपसी समन्‍वय से कार्यों की गति तेज होती है। प्रशासनिक कार्यों को लेकर विभागों के कर्मचारी अधिकारी आपसी समन्‍वय स्‍थापित करें, जिससे कार्यों की शिथिलता दूर होगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub