बरेली: ब्रम्‍हकुमारीज के संस्‍थापक ब्रम्‍हा बाबा का 54वां स्‍मृति दिवस समारोह आयोजित, बिथरी विधायक ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में ब्रम्‍हकुमारी संस्‍था ने ब्रम्‍ह्रा बाबा का 54वां स्‍मृति दिवस मनाया। भक्तिमय माहौल में आयोजित किए गए आध्‍यात्मिक कार्यक्रम में बिथरी विधायक डा राघवेन्‍द्र शर्मा मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सिविल लाइन स्थित संस्‍था कार्यालय पर आयोजित समारोह में विश्‍व शांति के आवाह्न में योगदान देने की अपील की।

वक्‍ताओं ने बताया कि ब्रम्‍हा बाबा ने विश्व के लिए शांति का योगदान दियाइसलिए इस दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी पार्वती ने ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। ब्रम्‍हकुमारी नीता व ब्रम्‍हकुमारी पारुल ने शांति की अनुभूति कराईं। ब्रम्‍हकुमारी मोहित ने गीत के माध्यम से ब्रह्मा बाबा की विशेषताओं का वर्णन किया। ब्रम्‍हकुमारी अनुराग ने संस्था का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक,डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर अमित शर्माअजीत कृष्णसुनील कुमार पुंडीरबीके दिनेश, बीके जयाबीके ज्योति, बीके अशोकडॉ रामकुमारफकीरचंद (मैनेजर FCI), सुरेश गुप्ता आदि उपस्थिति रहे

WhatsApp Group Join Now
News Hub