बरेली में दोपहर तीन बजे तक हुआ 54.7 फीसदी, भोजीपुरा और शेरगढ़ में सबसे ज्‍यादा मतदान

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले में पंचायत चुनावों का मतदान तेजी से हो रहा है। बरेली के सभी 15 ब्‍लाकों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। बरेली जिले मे 1628 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर तीन बजे तक बरेली जिले के सभी ब्‍लाकों पर 54.7 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले भर में सबसे ज्‍यादा मतदान भोजीपुरा और शेरगढ़ ब्‍लाकों में हुआ है। पोलिंग बूथों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत चुनाव में जिले के सभी ब्लॉकों में दोपहर 1 बजे तक कुल 39.5 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक मतदान भोजीपुरा और शेरगढ़ ब्लॉक में हुआ। दोनों ही ब्लॉक में 40.5 फीसदी तक मतदान रहा। और सबसे कम मतदान रामनगर और फतेहगंज पश्चिमी में रहा। दोनों ही ब्लॉक में 34.5 फीसदी से अधिक मतदान नहीं हुआ। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा शिकायतें आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक की आईं। यह शिकायतें आयोग तक भी पहुंच चुकी हैं वहां से कंट्रोल प्रभारी से पूछा गया कि सबसे ज्यादा शिकायतें आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक की क्यों आ रही है। हालांकि कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर जल्द से जल्द शिकायतों का समाधान करने के लिए कहा गया है। अभी मतदान जारी है।