पुनर्वास विश्वविद्यालय के बी0टेक विभाग के 11 छात्रों का रेडियन्ट अप्लायंसेज एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स् में हुआ प्‍सेलमेंट

पुनर्वास विश्वविद्यालय के बी0टेक विभाग के 11 छात्रों का रेडियन्ट अप्लायंसेज एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स् में हुआ प्‍सेलमेंट

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी0टेक, इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स् एण्ड कॉम्यूनिकेशन्स् इन्जीनियरिंग) विभाग के 11 विद्यार्थियों का रेडियन्ट अप्लायंसेज एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स् प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद में प्लेसमेण्ट हुआ है। विश्वविद्यालय के बी0टेक, इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स् एण्ड कॉम्यूनिकेशन्स् इन्जीनियरिंग विभाग के जिन 11 विद्यार्थियों का रेडियन्ट अप्लायंसेज एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स् प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद में प्लेसमेण्ट हुआ है उनमें इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग के जय प्रताप सिंह गौतम, ज्योति कश्यप, सोनू कुमार गुप्ता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स् एण्ड कॉम्यूनिकेशन्स् इन्जीनियरिंग के अमित पाठक, अन्शिमा अनूप, मो0 परवेज खान, राहुल सिंह, रजत कुमार, सिमरन भारती, सोनू कुमार एवं योगेश कुमार शामिल हैं।

इन 11 विद्यार्थियों का 01.68 लाख रूपये के सालाना पैकेज में प्लेसमेण्ट हुआ है।
विश्वविद्यालय में बी0टेक विभाग के विद्यार्थियों हेतु आयोजित वर्चुअल प्लेसमेण्ट ड्राइव में इन सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट हुआ है।