Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में बारिश ने मचाया हाहाकार, बादल फटा, पुल टूटा, खच्चर बहे, यहां आपदा जैसे हालात 

 | 

Uttarakhand Rain Alert - उत्तराखंड में बारिश ने फिर भारी तबाही मचा डाली है, इस बार गढ़वाल में क्षेत्र में मानसून का असर देखने को मिला है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगोत्री क्षेत्र में भारी बरसात, भूस्खलन और आतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है. जानकीचट्टी क्षेत्र में रात में हुई अतिवृष्टि से 03 खच्चर बहने की सूचना है, जबकि पार्किंग स्थल पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जिससे कई वाहन डूब गए। भारी बरसात के बीच पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

 



यमुनोत्री धाम में आई आपदा ने केदारनाथ की 2013 घटना की याद दिला दी। देखिए कैसा ख़ौफ़नाक मंजर है।  यमुनोत्री धाम समेत उत्तराखंड में कई जगह बारिश से भारी तबाही हुई है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झझरगाड के पास भूस्खलन के चलते यातायात प्रभावित हुआ है, जिसे सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है. उधर भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, मोरखंडा नदी पर बना अस्थाई पुल बहा, द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में यात्री फँसे। यात्रियों को निकालने की कसरत जारी है. 

WhatsApp Group Join Now