Uttarakhand Weather News : नैनीताल समेत कुमाऊं के इन तीन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट ,कहीं-कहीं हिमपात भी होगी

 | 

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम में ठंडक घुल सकती है क्योंकि कई जगहों पर बारिश, तेज़ बौछारों और बादल छाए रहने का अनुमान है पिथौरागढ़ और चंपावत में जहां सुबह से बारिश हो रही है वहीं बागेश्व में जमकर बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण तापमान भी काफी नीचे गिर गया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी करते हुए कहा है कि राजधानी समेत कम से कम चार ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहली जून को देहरादून के अलावा नैनीताल समेत कुमाऊं के तीन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार  एक जून यानी आज उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। बुधवार यानी कल राज्य के मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में कल भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। गुरुवार से मामूली बारिश के साथ ही मौसम के लगभग सामान्य हो जाने की बात विभाग ने कही है। राहत की बात ये है कि मौसम विभाग ने तीन और चार जून को राज्य में मौसम साफ रहने की बात कही है। हालांकि, कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन या हिमपात हो सकता है।