उत्तराखंड - बड़ी तादात में हुए PWD विभाग के अधिकारियों के तबादले, आचार संहिता हटने के बाद एक्शन मोड़ में धामी सरकार 

 | 

Uttarakhand PWD Officer Transfar List 2024 - उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोई विभाग संवेदनशील है तो वो है लोक निर्माण विभाग, आये दिन सड़क हादसों से राज्य दहल उठा है. और इससे राज्य सरकार की देश भर में काफी किरकिरी हुई है. इन सड़क हादसों से बीते कुछ सालों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

 


यकीनन ट्रांसफर होने से सरकारी सिस्टम एक्टिव होता है. इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग (PWD) से आज की बड़ी खबर है कि राज्य में विभिन्न खंडों में 108 अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. ऐसे में सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के बड़ी तादात में ट्रांसफर कर डाले हैं. केंद्र से सड़क परिवहन राज्य मंत्री का पद उत्तराखंड को मिलने से उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति सही होने की आस जगी है. 

इन अधिकारियों और कर्मचारियों के हुए तबादले - 


 

WhatsApp Group Join Now