‘’उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत, परीक्षा भवन से ले कर आदर्श अध्ययन केन्द्र तक इतना बजट ‘’

उत्तराखंड - ( जिया सती ) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 19वीं बैठक 19 मार्च 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की गई। वित्त नियंत्रक श्री सूर्य प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किए।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल आय 93.73 करोड़ रुपये और व्यय 89.33 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों में हल्द्वानी परिसर में 20 करोड़ रुपये की लागत से एजुकेशन, रिसर्च, इन्नोवेशन एवं इनकुवेशन सेन्टर की स्थापना और देहरादून में 25 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय केन्द्र, आदर्श अध्ययन केन्द्र एवं परीक्षा भवन का निर्माण शामिल है।

बैठक में यह भी बताया गया कि विश्वविद्यालय को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9 करोड़ रुपये की ब्याज आय का अनुमान है। यह आय विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 करोड़ रुपये से बढ़कर हासिल की गई है। बैठक में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।