Uttarakhand News - पति को छोड़ दुल्हन बॉयफ्रेंड संग जाने पर अड़ी, युवती को पुलिस ने यहां भेजा 
 

 | 

Uttarakhand News - शादी होने के बाद भी कई तरह की खबरें आती रहती हैं। अब एक दुल्हन अपने पति के बजाय प्रेमी संग जाने पर अड़ गई। ससुराल समेत मायके वालों ने भी उसे बहुत समझाया, युवती ने किसी की न सुनी और मामला पुलिस तक पहुंच गया। कैंट थाने में काफी देर चले ड्रामे के बाद युवती को समझ बुझाकर ससुराल भेज दिया गया।


देहरादून कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह बीते माह हुआ था। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया। साथ ही बताया कि उसका एक प्रेमी है और वह उसके साथ ही रहना चाहती है। कहा कि उसकी शादी घरवालों ने जबरदस्ती की है। ससुराल वालों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसकी जानकारी उन्होंने मायके वालों को दी।


मायके वाले मंगलवार को अपनी बेटी को मनाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया और कुछ दिन के लिए अपने साथ चलने को कहा। लेकिन, युवती ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके मायके वाले उसे जान से मार देंगे। इस पर ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया, लेकिन युवती नहीं मानी और थाने में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवती को ससुराल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now