Uttarakhand News - क्रिकेट का कोच हुआ गिरफ्तार, खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने का आरोप
Uttarakhand News - बीते दिनों आरोपित कोच का एक ऑडियो वायरल हुआ था, अब पुलिस ने यौन उत्पीडन के मामले में कोच नरेद्र शाह को गिरफ्तार (Cricket coach narendra shah arrested) कर लिया है। उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें वह एक नाबालिग महिला क्रिकेटर से आपत्तिजनक बातें कर रहा था। ऑडियो के वायरल होने के बाद नरेंद्र शाह ने जहर गटक लिया था। कुछ दिन कोच को वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी लगा गया था। दून हॉस्पिटल के बाद आरोपित को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। वहां से डिचार्ज करने के बाद पुलिस ने कोच को गिरफ्तार किया। इस मामले में की जांच सीओ सदर पंकज गैरोला को सौंप दी गई है। उन्होंने पीड़िता के पिता के बयान दर्ज किए थे। इस बीच अब जांच सीओ सदर पंकज गैरोला को ट्रांसफर हो गई है।
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी कोच को हर पद से हटा दिया था । उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो पुलिस का डंडा सिर पर मंडराने लगा। दरअसल, नाबालिग महिला क्रिकेटर के परिवार ने देहरादून एसएसपी से मिलकर कोच के खिलाफ शिकायत की और गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि, नाबालिक क्रिकेटर नरेंद्र शाह की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने में शाह के खिलाफ तीन महिला क्रिकेटरों ने शिकायत की, जिसमें एक तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, SC/ST एक्ट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में नरेंद्र शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।