Uttarakhand News - बड़ी खबर, राजधानी में पुलिस का लाठी चार्ज , युवाओं का पुलिस पर पथराव - Video 
 

 | 

Uttarakhand News - राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। पुलिस ने युवाओं पर लाठी चार्ज कर दिया है, तो वहीं आक्रोशित युवाओं ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। देहरादून में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी है, पुलिस द्वारा बुधवार देर रात भी लाठीचार्ज किया गया जिस कारण युवा आज सड़कों पर उतर गए और सीबीआई जाँच की मांग करने लगे। राज्य के सभी शहरों में युवाओं द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं।


आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की। युवाओं का साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है, फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं, तो वह भी लीक हो जाता है। ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा। 
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub