Uttarakhand News - अल्मोड़ा से जुड़ी है 12th फेल फिल्म की कहानी, IRS श्रद्धा जोशी पर कैसे आया IPS मनोज शर्मा का दिल
IRS Shraddha Joshi & IPS Manoj Kumar Sharma - कोई ऐसी लड़की मिल जाए जो गले लगा के कहे, की कर तू तुझे जो करना है, मैं कहीं नहीं जाने वाली बस तेरी ही हूँ, यकीन मानों हर लड़का कामयाब होगा, इस तरह की रील्स या वीडियोस तो आपने खूब देखी या सुनी होंगी, आज हम ऐसी ही एक प्यार की अच्छी कहानी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो IRS लड़की और IPS लड़के की है, दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली श्रद्धा जोशी पर एक लड़के का दिल आ गया, और उनका नाम था IPS मनोज शर्मा, आज 12th फेल फिल्म, की इस एडमिस्ट्रटिव जोड़ी के प्यार की चर्चा पूरे देश में है। यह फिल्म कुमाऊं विवि के प्राध्यापक रहे प्रो गणेश जोशी की पुत्री श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित है। नगर के सरकार की आली निवासी जोशी परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के पोखरी गांव निवासी है।
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की रहने वाली हैं श्रद्धा जोशी (IRS Shraddha Joshi) का जन्म 5 मार्च 1979 को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था,वह बचपन से ही पढाई - लिखाई में होशियार थीं, राजा आनंद सिंह राबाइंका अल्मोड़ा से श्रद्धा जोशी ने साल 1994 में इंटरमीडिएट परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनके पति IPS मनोज शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) इंटरमीडियट परीक्षा में हिंदी विषय को छोड़ सभी विषयों में फेल हो गये। इसके बाद गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से (BAMS) करने के बाद श्रद्धा UPSC की तैयारी करने दिल्ली चली गईं
इसके बाद मनोज शर्मा भी बड़ी मुश्किल से पास होकर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से निकलकर UPSC की तैयारी करने दिल्ली आ गए, यहाँ उनकी मुलाकात होती है उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली श्रद्धा जोशी से, लिहाजा तैयारी के दौरान मनोज श्रद्धा से एकतरफा प्यार करते थे लेकिन वह श्रद्धा को यह सब बातें नहीं बता पा रहे थे, लेकिन मनोज के साथ वही 12th फेल वाली कहानी यहाँ भी रिपीट होती रही, मनोज लगातार तीन प्रयासों में असफल रहे. और वहीं श्रद्धा जोशी उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा में 13वां स्थान हासिल कर साल 2005 में नैनीताल की SDM बन गईं। जिले में उन्होंने ग्रामीण विकास, पर्यटन, पर्यावरण और महिला विकास से संबंधित मुद्दों पर काम किया।
अब मनोज की चिंता और बढ़ गई, सोचने लगे श्रद्धा तो उनके हाथ से गईं, एक दिन मनोज ने श्रद्धा से कहा आप 'हां कर दो, मैं दुनिया पलट दूंगा', श्रद्धा भी समझ गई थीं कि मनोज उससे प्यार तो करते हैं. उन्हें लगा कि जब तक मनोज को कोई बड़ी चुनौती नहीं जाएगी तब तक वह परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे. इसी बीच मनोज ने आखिरकार श्रद्धा को प्रपोज कर ही दिया.. श्रद्धा ने सोचा कि अगर मैं मनोज को हां कर देती हूं तो क्या पता वो अपना मुकाम हासिल कर लें. उन्होंने मनोज को हां कर दिया. फिर जैसा मनोज ने कहा था ठीक वैसा ही हुआ. श्रद्धा का साथ मिला तो मनोज 2005 में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू भी क्लियर कर गए. उन्होंने ऑल इंडिया 121 वीं रैंक हासिल की। और वो बन गए आईपीएस ऑफिसर. फिर दिसंबर 2005 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए। वहीं, मनोज का प्यार भी ऐसा निकला कि 2007 में श्रद्धा भारतीय राजस्व अधिकारी IRS बन गईं. यानि की इस कपल के लिए प्यार ही उनकी सफलता का राज बना
इस समय मनोज मुंबई में DIG के पद पर तैनात हैं, लोग उन्हें 'सिंघम' कहकर भी बुलाते हैं. जबकि उनकी पत्नी बन चुकी श्रद्धा जोशी इन दिनों महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सचिव हैं. दोनों का एक बेटा और बेटी हैं, विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में IPS मनोज कुमार शर्मा पर '12th Fail' फिल्म बन गई है, जो 27 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई है. वाकई आज के समय में इस पति - पत्नी की कहानी प्रेरणादायक है, आप इस दिलेर महिला, IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी के बारे में क्या सोचते हैं, जिनकी एक हाँ से उनके पति मनोज कुमार शर्मा की किस्मत बदल गई,
Tags - IRS shraddha joshi sharma wikipedia, Uttarakhand Almora IRS Shraddha Joshi, Nainital SDM Shraddha Joshi 2005, IPS manoj kumar sharma wikipedia, ips manoj kumar sharma current posting, ips manoj kumar sharma biography, manoj kumar sharma ips rank, ips manoj kumar sharma movie, ips manoj kumar sharma biography in hindi, 12th Fail' DIG Manoj Sharma, 12th Fail DIG Manoj Kumar Sharma, Is 12th fail a true story, Who is the wife of IPS Manoj Kumar Sharma, shraddha joshi sharma irs current posting, shraddha joshi sharma irs biography in hindi, shraddha joshi sharma irs age, shraddha joshi sharma irs husband, shraddha joshi irs date of birth, क्या 12वीं फेल एक सच्ची कहानी है, Vikrant Massey as Manoj and Medha Shankar 12th Fail, Vidhu Vinod Chopra 12th fail Movie,