Uttarakhand News - यहां SI को मीडिया कर्मी से उलझना पड़ा महंगा, SSP ने कर दिया लाइन हाजिर
 

 | 

देहरादून - विजयदशमी के दिन एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करना एक सब इंस्पेक्टर को भारी पढ़ गया, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज 24 अक्टूबर को परेड ग्राउंड विजय दशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर का वीडियो एसएसपी देहरादून को मिला।


इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार न करना पाया गया है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंपी है। मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर देहरादून एसएससी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंप दी है।

WhatsApp Group Join Now