Uttarakhand News - यहां अधिकारी की दबंगई SI को पीटा, DM धीराज गर्ब्याल ने दिए जांच के आदेश 
 

 | 

Uttarakhand News - आज अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर जहां सभी लोग अहिंसा का पाठ पढ़ते हैं वहीं उत्तराखंड से एक गजब मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। खबर है की जहां एक ARTO साहब ने अपने ही एक कांस्टेबल को जमीन पर गिरा कर जमकर पीटा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि साहब किसी बात को लेकर कांस्टेबल से नाराज थे लिहाजा वीडियो में दिख रहा है कि साहब कैसे गिरा - गिरा कर कांस्टेबल को बुरी तरह पीटने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सवाल यही है की क्या एक अधिकारी को इस तरह की हरकतें शोभा देती हैं। 


जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में तैनात एआरटीओ रत्नाकर सिंह (HARIDWAR ARTO RATNAKAR SINGH) के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रत्नाकर सिंह विभाग के ही एक दारोगा को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दारोगा मुकेश वर्मा जो राज्य आंदोलनकारी बताए जा रहे हैं उन्होंने इस दौरान सयंम बरता, हालांकि मारपीट का क्या कारण था ये अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन फिलहाल समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं वीडियो में कई पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी भी बीच बचाव करते दिख रहे हैं।  जनपद में एक अधिकारी की इस तरह से खुलेआम दबंगई का यह मामला सुर्खियों में आते ही जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गर्ब्याल ने जांच के आदेश दिए हैं बताया जा रहा है कि एडीएम हरिद्वार इस मामले की जांच करेंगे।

WhatsApp Group Join Now