Union Budget 2024- 25 - जानिए आम बजट में उत्तराखंड के खाते में क्या आया, इन घटनाओं पर केंद्र की सरकार करेगी मदद 

 | 

Budget 2024- 25 - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। बजट में किसानों, युवाओं के लिए बड़े एलान किए गए हैं। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। आम बजट से हर किसी को कई उम्मीदें है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। 

 



बादल फटने और भूस्खलन मामले में उत्तराखंड संवेदनशील - 
आमतौर पर, बादल फटना सीमित भौगोलिक क्षेत्र में कम समय में विशेष रूप से भारी वर्षा को संदर्भित करता है। उत्तराखंड हिमालय की 1200 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित भू-आकृतियाँ मानसून के मौसम में बादल फटने से होने वाले भूस्खलन के लिए अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे में उत्तराखंड को केंद्र की मदद मिलती है तो राज्य और यहां के लोगों को नुकसान से हुआ लाभ मिल सकेगा। 

WhatsApp Group Join Now