UKPSC PCS Vacancy 2025 - उत्तराखंड में PCS अधिकारी बनने का मौका, इन विभागों में 100 से अधिक पदों में होगी भर्ती

UKPSC PCS Vacancy 2025 - उत्तराखंड में युवाओं को पीसीएस अफसर बनने का जल्दी ही अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस PCS (Provincial Civil Service) के 122 पदों के लिए आयोग जल्द विज्ञप्ति जारी करेगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि शासन की ओर से विभिन्न विभागों में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मिल गया है।

प्रमुख पद एवं रिक्तियाँ -
उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) – 3
उप पुलिस अधीक्षक (DSP) – 7
वित्त अधिकारी (Finance Officer) – 10
सहायक निदेशक (वित्त) – 6
राज्य कर अधिकारी (State Tax Officer) – 17
सहायक आयुक्त (राज्य कर) – 13
उप शिक्षा अधिकारी (Deputy Education Officer) – 14
सहायक निदेशक (कृषि) – 8
सूचना अधिकारी (Information Officer) – 3
संपादक (Editor) – 1
DSP, समाज कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, सांख्यिकी
सहायक निदेशक रेशम के दो आदि अन्य पद शामिल हैं।

परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी।