हल्द्वानी - पिकअप और स्कूटी की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, हाइवे पर गड्ढे बन रहे हैं काल

 | 
हल्द्वानी - नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां पूरा देश स्वाधीनता का उत्सव बना रहा है वहीं दो परिवारों के लिए 15 अगस्त मातम का दिन बन गया। राष्ट्रीय राजमार्ग दो गांव के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंच गई है।जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे युवकों की स्कूटी यूके 04 एएफ 2440 और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमें पिकअप के नीचे आकर दोनों युवक कुचल गये।
पुलिस द्वारा पिकप के नीचे से एक युवक को बाहर निकाला। वहीं दूसरे युवक को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल रेस्क्यू में जुटी है ।अभी मृतकों की शिनाख़्त नहीं हो पाई है।
 
भाजपा नेता सचिन साह ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री सड़को को खड्डा मुक्त बनाने की मुहिम में जुटे हैं लेकिन, नेशनल हाईवे के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, उन्होंने कहा विभागीय लापरवाही की वजह से भुजियाघाट के निकट हल्द्वानी के दो युवकों ने मौक़े पर दम तोड़ दिया इसके लिए विभागीय अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
WhatsApp Group Join Now
News Hub